Pages
- Home
- Music Old Question papers
- Harmonium Synthesizer
- Flute बांसुरी baansuri
- वायलिन Violin
- Guitar गिटार
- Travel यात्रा
- Khojlebhai खोज ले भाई
- Notations of song गीतों की स्वरलिपि
- Temple famous
- Mera Gana Bajana मेरा गाना बजाना
- Dholak ढोलक
- Bhajan भजन
- Ghazals ग़ज़ल
- Sloan Duployan Shorthand
- Mohammad Rafi मो. रफ़ी
- Sculpture
Friday, October 11, 2013
Din din tete tete gheghe tete दिं दिं तेटे तेटे घेघे तेटे गदिगन
Teen Tal Tukra
दिं दिं तेटे तेटे घेघे तेटे गदिगन
धतिरकिटधे तेटेघिन् नड़ा न धा ति
धा धे तेटेघिन् नड़ा न धा ति
धा धे तेटेघिन् नड़ा न धा ति धा
Friday, May 10, 2013
Tabla teen taal tukra Ding Ding Takit Takit
Tukra 3 taal
Ding Ding Takit Takit DhaTirkit DheTete KataGadigana DhaTirkit DheTete KataGadigana DhaTirkit DheTete KataGadigana | Dha
Ding Ding Takit Takit DhaTirkit DheTete KataGadigana DhaTirkit DheTete KataGadigana DhaTirkit DheTete KataGadigana | Dha
Tukra Teen Taal
Here is a special tukra of teen taal
DingDing TakitTakit DhaTirkitDheTete KatGadigan
DhaTirkitDheTete KatGadigan DhaTirkitDheTete KatGadigan | Dha
DingDing TakitTakit DhaTirkitDheTete KatGadigan
DhaTirkitDheTete KatGadigan DhaTirkitDheTete KatGadigan | Dha
Wednesday, May 8, 2013
Jhaptaal of 10 Matra of Tabla तबला झप ताल १० मात्रा
Jhaptaal is of 10 matras. It has 4 sections of 2 matra, 3 matra, again 2 matra and 3 matras. Total 10 matras. If a song is set in 10 matra then this taal will be played. Some old bollywood hindi songs are set in this taal. Now a days no one is trying to make songs in this taal.
Jhaptaal is
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 (number of beats)
Dhee Na| Dhee Dhee Na| Ti Na| Dhee Dhee Na|
x 2 0 3 (x,2 and 3 for Taali and 0 is for showing khali)
Taali or Clap sound produced while showing the Taal on hands on 1st 3rd and 8th beat and khali is shown by waiving hand in air on 6th beat or matra. Sam is always on 1st Beat or Matra where taal starts.
झपताल 10 मात्रा की ताल है. इसके 10 मात्रा के बोल हैं. यह ताल गीत, ख्याल गायकी आदि के साथ बजाई जाती है. इस ताल के 4 विभाग हैं जो की 2 मात्रा 3 मात्रा पुनः 2 मात्रा और 3 मात्रा के हैं . ताल की पहली मात्रा सम होती है. यहाँ 1 नंबर पर धी है यह ताल की पहली मात्रा है. ताल को हाथ पर बजाकर दिखाते समय यहाँ पर पहली ताली मारेंगे, इसी तरह तीसरी मात्र पर पुनः धी है यहाँ पर भी ताली मारेंगे छठी मात्रा पर हाथ हवा में लहराकर खाली दिखायेंगे पुनःआठवीं मात्रा धी पर ताली मारेंगे. अतः इस ताल की 1, 3, और 8 वीं मात्रा पर ताली और 6 ठी मात्रा पर खाली है. किसी भी ताल की पहली मात्रा सम होती है. ताली बजाने के स्थान पर ताल के बोल के नीचे ताली संख्या लिखते हैं जैसे इस ताल में x , 2 , 3 लिखा हुआ है. खाली दिखने की मात्रा के नीचे 0 दर्शाया जाता है.
किसी गाने को अगर 10 मात्रा में सेट किया गया है तो उस गाने में यह ताल या इसके प्रकार बजाये जायेंगे.
पहले इस ताल में अनेक गीत तैयार किये जाते थे परन्तु आजकल इस ताल पे ज्यादा काम नहीं हो रहा है.
लेकिन तबला और ढोलक सीखने वालों को इस ताल का ज्ञान होना अति आवश्यक है.
इस ताल को संगीत की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों से ज़रूर पुछा जाता है. इस ताल को ठाह, दुगुन, तिगुन, चौगुन में तैयारी करनी चाहिए. ठाह को हथेली पर आसानी से बजाया जा सकता है परन्तु दुगुन में ही विद्यार्थी फंस जाते हैं. अतः ठाह दुगुन तिगुन का अभ्यास अधिक करें.
ठाह के बोल में ताल को धीरे-धीरे बजाएं ताकि दुगुन तिगुन करते समय आपको ज़रूरी समय मिल सके. यदि किसी भी ताल की ठाह को तीव्र गति से बजा दिया तो दुगुन उसकी दुगुनी रफ़्तार से बजाना पड़ेगा. इसी प्रकार तिगुन तिगुनी और चौगुन चौगुनी रफ़्तार से बजाना पड़ेगा. अतः किसी भी ताल की थाह को हमेशा धीरे-धीरे ही बजाएं स्पीड में नहीं.
झप ताल की ठाह -
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 1
धी ना | धी धी ना | ती ना |धी धी ना |
x 2 0 3 x
झपताल की दुगुन -
जब किसी भी ताल की दुगुन लिखी जाती है तो उस ताल की दो मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से दुगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल दो बार आवर्तन होते हैं.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 1
धीना धीधी | नाती नाधी धीना | धीना धीधी | नाती नाधी धीना |
x 2 0 3 x
झपताल की तिगुन -
जब किसी भी ताल की तिगुन लिखी जाती है तो उस ताल की तीन मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से तिगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल तीन बार आवर्तन होते हैं.
1 2 3 4 5
धीनाधी धीनाती | नाधीधी नाधीना धीधीना |
x 2
6 7 8 9 10 1
तीनाधी धीनाधी | नाधीधी नातीना धीधीना |
0 3 x
झपताल की चौगुन -
जब किसी भी ताल की चौगुन लिखी जाती है तो उस ताल की चार मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से चौगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल चार बार आवर्तन होते हैं.
Jhaptaal is
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 (number of beats)
Dhee Na| Dhee Dhee Na| Ti Na| Dhee Dhee Na|
x 2 0 3 (x,2 and 3 for Taali and 0 is for showing khali)
Taali or Clap sound produced while showing the Taal on hands on 1st 3rd and 8th beat and khali is shown by waiving hand in air on 6th beat or matra. Sam is always on 1st Beat or Matra where taal starts.
झपताल 10 मात्रा की ताल है. इसके 10 मात्रा के बोल हैं. यह ताल गीत, ख्याल गायकी आदि के साथ बजाई जाती है. इस ताल के 4 विभाग हैं जो की 2 मात्रा 3 मात्रा पुनः 2 मात्रा और 3 मात्रा के हैं . ताल की पहली मात्रा सम होती है. यहाँ 1 नंबर पर धी है यह ताल की पहली मात्रा है. ताल को हाथ पर बजाकर दिखाते समय यहाँ पर पहली ताली मारेंगे, इसी तरह तीसरी मात्र पर पुनः धी है यहाँ पर भी ताली मारेंगे छठी मात्रा पर हाथ हवा में लहराकर खाली दिखायेंगे पुनःआठवीं मात्रा धी पर ताली मारेंगे. अतः इस ताल की 1, 3, और 8 वीं मात्रा पर ताली और 6 ठी मात्रा पर खाली है. किसी भी ताल की पहली मात्रा सम होती है. ताली बजाने के स्थान पर ताल के बोल के नीचे ताली संख्या लिखते हैं जैसे इस ताल में x , 2 , 3 लिखा हुआ है. खाली दिखने की मात्रा के नीचे 0 दर्शाया जाता है.
किसी गाने को अगर 10 मात्रा में सेट किया गया है तो उस गाने में यह ताल या इसके प्रकार बजाये जायेंगे.
पहले इस ताल में अनेक गीत तैयार किये जाते थे परन्तु आजकल इस ताल पे ज्यादा काम नहीं हो रहा है.
लेकिन तबला और ढोलक सीखने वालों को इस ताल का ज्ञान होना अति आवश्यक है.
इस ताल को संगीत की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों से ज़रूर पुछा जाता है. इस ताल को ठाह, दुगुन, तिगुन, चौगुन में तैयारी करनी चाहिए. ठाह को हथेली पर आसानी से बजाया जा सकता है परन्तु दुगुन में ही विद्यार्थी फंस जाते हैं. अतः ठाह दुगुन तिगुन का अभ्यास अधिक करें.
ठाह के बोल में ताल को धीरे-धीरे बजाएं ताकि दुगुन तिगुन करते समय आपको ज़रूरी समय मिल सके. यदि किसी भी ताल की ठाह को तीव्र गति से बजा दिया तो दुगुन उसकी दुगुनी रफ़्तार से बजाना पड़ेगा. इसी प्रकार तिगुन तिगुनी और चौगुन चौगुनी रफ़्तार से बजाना पड़ेगा. अतः किसी भी ताल की थाह को हमेशा धीरे-धीरे ही बजाएं स्पीड में नहीं.
झप ताल की ठाह -
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 1
धी ना | धी धी ना | ती ना |धी धी ना |
x 2 0 3 x
झपताल की दुगुन -
जब किसी भी ताल की दुगुन लिखी जाती है तो उस ताल की दो मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से दुगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल दो बार आवर्तन होते हैं.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 1
धीना धीधी | नाती नाधी धीना | धीना धीधी | नाती नाधी धीना |
x 2 0 3 x
झपताल की तिगुन -
जब किसी भी ताल की तिगुन लिखी जाती है तो उस ताल की तीन मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से तिगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल तीन बार आवर्तन होते हैं.
1 2 3 4 5
धीनाधी धीनाती | नाधीधी नाधीना धीधीना |
x 2
6 7 8 9 10 1
तीनाधी धीनाधी | नाधीधी नातीना धीधीना |
0 3 x
झपताल की चौगुन -
जब किसी भी ताल की चौगुन लिखी जाती है तो उस ताल की चार मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से चौगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल चार बार आवर्तन होते हैं.
1 2 3 4 5
धीनाधीधी नातीनाधी | धीनाधीना धीधीनाती नाधीधीना |
धीनाधीधी नातीनाधी | धीनाधीना धीधीनाती नाधीधीना |
x 2
6 7 8 9 10 1
धीनाधीधी नातीनाधी | धीनाधीना धीधीनाती नाधीधीना |
0 3 x
6 7 8 9 10 1
धीनाधीधी नातीनाधी | धीनाधीना धीधीनाती नाधीधीना |
0 3 x
Jhaptaal 10 beats or matra |
Some songs of Jhaptaal
Film : Professor
Aawaz deke hamen tum bulao, Mohabbat mein itna, Na hamko satao
Film: Parvarish
Ansoo bhari hain jeevan ki rahein, Koi unse kah de hamein bhool jayen
Film: Basant Bahar
Bhaya Bhanjana Vandana hai tumhari, Daras tere mangu main tera pujari
Film : Ek baar muskura do
Savere ka suraj tumhare liye hai
झपताल की आड़
झपताल की आड़ कैसे लिखेंगे?
किसी भी ताल की आड़ लिखने या बजाने के लिए उस ताल की एक मात्रा के समय में डेढ़ मात्रा (1.5 मात्रा) बोलना या बजाना अथवा कह लें की ताल की दो मात्रा के समय में ताल की तीन मात्रा बोलना या बजाना उस ताल की आड़ कहलाती है.
हम पहले ताल की मात्राओं के दो टुकड़े कर लेंगे फिर पीछे से तीन तीन के जोड़े बना लेंगे. ताल की आड़ प्राप्त हो जायेगी. आड़ की पहली मात्रा कहाँ से शुरू होगी वह भी पता चल जाएगा.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 1
SSS SSS | SSS 1धीS नाSधी | SधीS नाSती | SनाS धीSधी SनाS |
x 2 0 3 x
झपताल की आड़ का प्रारंभिक स्थल 3 and 2 /3 मात्रा है.
Thursday, February 7, 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)