पंचम सवारी ताल :
सवारी ताल के अनेक प्रकार होते हैं. जिसमें पंचम सवारी ताल एक प्रकार की मशहूर ताल है. जिसका वादन अधिक होता है. इस ताल को कत्थक नृत्य के साथ बजाया जाता है और इसका स्वतन्त्र वादन भी तबला वादक करते हैं. यह ताल ख्याल अंग की गायकी के साथ सांगत करने की ताल है. इस ताल को कठिन तालों में शामिल किया जाता है. पंचम सवारी ताल में पेशकारा , कायदा, टुकड़ा, परन आदि सभी कुछ बजाया जाता है. इस विषम पदी ताल का मध्य लय में वादन किया जाता है|
1 2 3 ४ 5 6 7
धी ना धीधी | कत धीधी नाधी धीना |
x 2
8 9 10 11 12 13 14 15
ती-क्र तीना तिरकिट तूंना | कतता धीधी नाधी धीना |
0 3
इस ताल की पहली मात्रा सम है जो की x के माध्यम से दर्शाई गयी है. यहाँ पर पहली ताली बजेगी. जब हम हाथ पर यह ताल बजाकर मात्रा दिखाते हैं तो पहली ताली सम पर, दूसरी ताली चौथी मात्रा पर, खाली आठवीं मात्रा पर और तीसरी ताली बारहवीं मात्रा पर बजायी जाति है.
Pancham Sawari Taal of 15 Beats |
Pancham Sawari Taal of 15 Maatraa in Hindi |
Pancham Sawari Taal ki Dugun |
Pancham Sawari Taal Tigun |
ताल की लयकारी : किसी भी ताल का ठेका अत्यंत
मंद गति में यानि धीमी चाल या लय में बोलते, बजाते हैं ताकि बाद में दुगुन, तिगुन,
चौगुन, आड़, कुआड़, बियाड़ जैसी लयकारियाँ,
बोलकर, बजाकर दिखा सकें. इन लयकारियों को
लिख कर दीखाने के प्रश्न अकसर संगीत के विद्यार्थियों से पूछा जाता है. यहाँ ताल की
ठाह, दुगुन तिगुन, चौगुन लिख कर बतायी जा चुकी है. अब ताल की आड़, कुआड़, बियाड़ जैसी लयकारियाँ लिख कर बतायी जा रही
हैं. कभी कभी अधगुन की लय की भी बात होती है. तो ठाह की लय की आधी लय में ताल
बजायेंगे. यानी ताल की लय की दो मात्रा में एक मात्रा बोलना या बजाना होता है.
पंचम सवारी ताल की आड़ कैसे लिखेंगे ?
पंचम सवारी ताल की आड़ कैसे लिखेंगे ?
किसी ताल की आड़ को लिखने हेतु ताल को 3/2
मात्र में लिखना कहते हैं.
पंचम सवारी ताल की 15 मात्राओं के दो दो भाग
करेंगे इसके लिए जहां आवश्यक होगा s के रूप में मात्रा लगायेंगे, लेकिन जहां ताल
की मात्रा दो भागों में बांटी जा सकती है वहां s नहीं लगायेंगे.
जैसे ऊपर पंचम सवारी ताल की प्रथम मात्रा धी
है इसके दो भाग नहीं किये जा सकते अतः इसके साथ हम s लगा देंगे तो ये घीs हो
जाएगा. अब हम इसको दो भाग यानी धी और s के रूप में देख सकते हैं. इसी तरह दूसरी
मात्रा का शब्द ना है इसके भी दो दुकड़े नहीं हो सकते, अतः इसमें भी s लगाकर दो
मात्र का शब्द कर लेंगे नाs अब इस मात्र के ना और s दो भाग हो गए. इसके बाद तीसरी
मात्रा धीधी है इसको धी और धी दो टुकड़े कर लेंगे. कत को क और त में, इसी तरह नाधी
को ना और धी में ती-क्र को ती और –क्र
में, तीना को ती और ना में, तिरकिट को तिर और किट में तूना को तू और ना में कत्ता को क और त्ता में आगे आप
इसी प्रकार हर मात्रा के दो टुकड़े कर लेंगे.
क्या यह खुला बाज है
ReplyDeleteपंचम सवारी ताल की आड़ लिख दी है पढ़ लीजिए |
Deleteइसकी आड़ कैसे लिखेंगे?
ReplyDeleteपंचम सवारी ताल की आड़ लिख दी है पढ़ लीजिए |
DeleteWhich is the rhythm of bhajan hari sunder nand mukunda on tabla?
ReplyDeleteहरी सुन्दर नन्द मुकुंदा में भजनी ठेका बजाएं. इसके लिए मैंने विडियो उपलोड किया हुआ है. भजनी ठेका by musician66
DeleteWhy it is called sawari
ReplyDeleteWhat sawari represents
पंचम सवारी की तिपल्ली
ReplyDeletePanchamsowari taal ka chougun
ReplyDeleteकृपया अब दुबारा इस पोस्ट को पढ़ें.
DeletePerfect helpfull
ReplyDeleteधन्यवाद.
DeletePancham sawari ki aad lay kese likhi jayegi
ReplyDeleteपंचम सवारी ताल की आड़ लिख दी है पढ़ लीजिए |
Deleteमैंने इसे अपडेट किया है. पढ़ें
ReplyDeleteइसका कायदा भी बता दीजिए
ReplyDelete