Jhaptaal is of 10 matras. It has 4 sections of 2 matra, 3 matra, again 2 matra and 3 matras. Total 10 matras. If a song is set in 10 matra then this taal will be played. Some old bollywood hindi songs are set in this taal. Now a days no one is trying to make songs in this taal.
Jhaptaal is
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 (number of beats)
Dhee Na| Dhee Dhee Na| Ti Na| Dhee Dhee Na|
x 2 0 3 (x,2 and 3 for Taali and 0 is for showing khali)
Taali or Clap sound produced while showing the Taal on hands on 1st 3rd and 8th beat and khali is shown by waiving hand in air on 6th beat or matra. Sam is always on 1st Beat or Matra where taal starts.
झपताल 10 मात्रा की ताल है. इसके 10 मात्रा के बोल हैं. यह ताल गीत, ख्याल गायकी आदि के साथ बजाई जाती है. इस ताल के 4 विभाग हैं जो की 2 मात्रा 3 मात्रा पुनः 2 मात्रा और 3 मात्रा के हैं . ताल की पहली मात्रा सम होती है. यहाँ 1 नंबर पर धी है यह ताल की पहली मात्रा है. ताल को हाथ पर बजाकर दिखाते समय यहाँ पर पहली ताली मारेंगे, इसी तरह तीसरी मात्र पर पुनः धी है यहाँ पर भी ताली मारेंगे छठी मात्रा पर हाथ हवा में लहराकर खाली दिखायेंगे पुनःआठवीं मात्रा धी पर ताली मारेंगे. अतः इस ताल की 1, 3, और 8 वीं मात्रा पर ताली और 6 ठी मात्रा पर खाली है. किसी भी ताल की पहली मात्रा सम होती है. ताली बजाने के स्थान पर ताल के बोल के नीचे ताली संख्या लिखते हैं जैसे इस ताल में x , 2 , 3 लिखा हुआ है. खाली दिखने की मात्रा के नीचे 0 दर्शाया जाता है.
किसी गाने को अगर 10 मात्रा में सेट किया गया है तो उस गाने में यह ताल या इसके प्रकार बजाये जायेंगे.
पहले इस ताल में अनेक गीत तैयार किये जाते थे परन्तु आजकल इस ताल पे ज्यादा काम नहीं हो रहा है.
लेकिन तबला और ढोलक सीखने वालों को इस ताल का ज्ञान होना अति आवश्यक है.
इस ताल को संगीत की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों से ज़रूर पुछा जाता है. इस ताल को ठाह, दुगुन, तिगुन, चौगुन में तैयारी करनी चाहिए. ठाह को हथेली पर आसानी से बजाया जा सकता है परन्तु दुगुन में ही विद्यार्थी फंस जाते हैं. अतः ठाह दुगुन तिगुन का अभ्यास अधिक करें.
ठाह के बोल में ताल को धीरे-धीरे बजाएं ताकि दुगुन तिगुन करते समय आपको ज़रूरी समय मिल सके. यदि किसी भी ताल की ठाह को तीव्र गति से बजा दिया तो दुगुन उसकी दुगुनी रफ़्तार से बजाना पड़ेगा. इसी प्रकार तिगुन तिगुनी और चौगुन चौगुनी रफ़्तार से बजाना पड़ेगा. अतः किसी भी ताल की थाह को हमेशा धीरे-धीरे ही बजाएं स्पीड में नहीं.
झप ताल की ठाह -
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 1
धी ना | धी धी ना | ती ना |धी धी ना |
x 2 0 3 x
झपताल की दुगुन -
जब किसी भी ताल की दुगुन लिखी जाती है तो उस ताल की दो मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से दुगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल दो बार आवर्तन होते हैं.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 1
धीना धीधी | नाती नाधी धीना | धीना धीधी | नाती नाधी धीना |
x 2 0 3 x
झपताल की तिगुन -
जब किसी भी ताल की तिगुन लिखी जाती है तो उस ताल की तीन मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से तिगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल तीन बार आवर्तन होते हैं.
1 2 3 4 5
धीनाधी धीनाती | नाधीधी नाधीना धीधीना |
x 2
6 7 8 9 10 1
तीनाधी धीनाधी | नाधीधी नातीना धीधीना |
0 3 x
झपताल की चौगुन -
जब किसी भी ताल की चौगुन लिखी जाती है तो उस ताल की चार मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से चौगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल चार बार आवर्तन होते हैं.
Jhaptaal is
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 (number of beats)
Dhee Na| Dhee Dhee Na| Ti Na| Dhee Dhee Na|
x 2 0 3 (x,2 and 3 for Taali and 0 is for showing khali)
Taali or Clap sound produced while showing the Taal on hands on 1st 3rd and 8th beat and khali is shown by waiving hand in air on 6th beat or matra. Sam is always on 1st Beat or Matra where taal starts.
झपताल 10 मात्रा की ताल है. इसके 10 मात्रा के बोल हैं. यह ताल गीत, ख्याल गायकी आदि के साथ बजाई जाती है. इस ताल के 4 विभाग हैं जो की 2 मात्रा 3 मात्रा पुनः 2 मात्रा और 3 मात्रा के हैं . ताल की पहली मात्रा सम होती है. यहाँ 1 नंबर पर धी है यह ताल की पहली मात्रा है. ताल को हाथ पर बजाकर दिखाते समय यहाँ पर पहली ताली मारेंगे, इसी तरह तीसरी मात्र पर पुनः धी है यहाँ पर भी ताली मारेंगे छठी मात्रा पर हाथ हवा में लहराकर खाली दिखायेंगे पुनःआठवीं मात्रा धी पर ताली मारेंगे. अतः इस ताल की 1, 3, और 8 वीं मात्रा पर ताली और 6 ठी मात्रा पर खाली है. किसी भी ताल की पहली मात्रा सम होती है. ताली बजाने के स्थान पर ताल के बोल के नीचे ताली संख्या लिखते हैं जैसे इस ताल में x , 2 , 3 लिखा हुआ है. खाली दिखने की मात्रा के नीचे 0 दर्शाया जाता है.
किसी गाने को अगर 10 मात्रा में सेट किया गया है तो उस गाने में यह ताल या इसके प्रकार बजाये जायेंगे.
पहले इस ताल में अनेक गीत तैयार किये जाते थे परन्तु आजकल इस ताल पे ज्यादा काम नहीं हो रहा है.
लेकिन तबला और ढोलक सीखने वालों को इस ताल का ज्ञान होना अति आवश्यक है.
इस ताल को संगीत की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों से ज़रूर पुछा जाता है. इस ताल को ठाह, दुगुन, तिगुन, चौगुन में तैयारी करनी चाहिए. ठाह को हथेली पर आसानी से बजाया जा सकता है परन्तु दुगुन में ही विद्यार्थी फंस जाते हैं. अतः ठाह दुगुन तिगुन का अभ्यास अधिक करें.
ठाह के बोल में ताल को धीरे-धीरे बजाएं ताकि दुगुन तिगुन करते समय आपको ज़रूरी समय मिल सके. यदि किसी भी ताल की ठाह को तीव्र गति से बजा दिया तो दुगुन उसकी दुगुनी रफ़्तार से बजाना पड़ेगा. इसी प्रकार तिगुन तिगुनी और चौगुन चौगुनी रफ़्तार से बजाना पड़ेगा. अतः किसी भी ताल की थाह को हमेशा धीरे-धीरे ही बजाएं स्पीड में नहीं.
झप ताल की ठाह -
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 1
धी ना | धी धी ना | ती ना |धी धी ना |
x 2 0 3 x
झपताल की दुगुन -
जब किसी भी ताल की दुगुन लिखी जाती है तो उस ताल की दो मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से दुगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल दो बार आवर्तन होते हैं.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 1
धीना धीधी | नाती नाधी धीना | धीना धीधी | नाती नाधी धीना |
x 2 0 3 x
झपताल की तिगुन -
जब किसी भी ताल की तिगुन लिखी जाती है तो उस ताल की तीन मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से तिगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल तीन बार आवर्तन होते हैं.
1 2 3 4 5
धीनाधी धीनाती | नाधीधी नाधीना धीधीना |
x 2
6 7 8 9 10 1
तीनाधी धीनाधी | नाधीधी नातीना धीधीना |
0 3 x
झपताल की चौगुन -
जब किसी भी ताल की चौगुन लिखी जाती है तो उस ताल की चार मात्रा के बोल एक मात्रा में लिखे व बोले जाते हैं. ताल बोलने व बजाने की स्पीड ठाह से चौगुनी हो जाती है. इसमें ताल के बोल चार बार आवर्तन होते हैं.
1 2 3 4 5
धीनाधीधी नातीनाधी | धीनाधीना धीधीनाती नाधीधीना |
धीनाधीधी नातीनाधी | धीनाधीना धीधीनाती नाधीधीना |
x 2
6 7 8 9 10 1
धीनाधीधी नातीनाधी | धीनाधीना धीधीनाती नाधीधीना |
0 3 x
6 7 8 9 10 1
धीनाधीधी नातीनाधी | धीनाधीना धीधीनाती नाधीधीना |
0 3 x
Jhaptaal 10 beats or matra |
Some songs of Jhaptaal
Film : Professor
Aawaz deke hamen tum bulao, Mohabbat mein itna, Na hamko satao
Film: Parvarish
Ansoo bhari hain jeevan ki rahein, Koi unse kah de hamein bhool jayen
Film: Basant Bahar
Bhaya Bhanjana Vandana hai tumhari, Daras tere mangu main tera pujari
Film : Ek baar muskura do
Savere ka suraj tumhare liye hai
झपताल की आड़
झपताल की आड़ कैसे लिखेंगे?
किसी भी ताल की आड़ लिखने या बजाने के लिए उस ताल की एक मात्रा के समय में डेढ़ मात्रा (1.5 मात्रा) बोलना या बजाना अथवा कह लें की ताल की दो मात्रा के समय में ताल की तीन मात्रा बोलना या बजाना उस ताल की आड़ कहलाती है.
हम पहले ताल की मात्राओं के दो टुकड़े कर लेंगे फिर पीछे से तीन तीन के जोड़े बना लेंगे. ताल की आड़ प्राप्त हो जायेगी. आड़ की पहली मात्रा कहाँ से शुरू होगी वह भी पता चल जाएगा.
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 1
SSS SSS | SSS 1धीS नाSधी | SधीS नाSती | SनाS धीSधी SनाS |
x 2 0 3 x
झपताल की आड़ का प्रारंभिक स्थल 3 and 2 /3 मात्रा है.
Kisi rah pee... and Ansoo bhari hai... ongs are not baed on Jhaptaal. you have alo given example of first song in dholak lesson with roopak taal.
ReplyDeleteThanks Mahavir ji for pointing out the mistake. Kisi rah pe is based on Rupak taal as I told in my dholak lesson of Rupak taal. Corrections made.
Deletefor second one Jhaptal is correct.
Aansoo bhari hain ye jiivan ki raahein is in Jhaptaal 10 maatra taal.
Deleteother jhap taal songs as under
ReplyDelete01. Na jane kahan kho gaya wo zaman Mukesh 1963 Begana
02. baharon nay mera chaman loot kar Mukesh 1966 Devar
03. Tumhain zindagi kay ujalay mubarak Mukesh 1966
04. baharon say kehdo meray ghar Mukesh Ghazal
05. Dil dhondh ta hay saharay saharay Mukesh 1960 Kala admi
06.Zamanay ka dastoor hay Mukesh-Lata 1950 Lajawab
07. kahan ja raha hay tu ai Rafi 1955 Seema
08. Sawan ki raaton main aisa bhi Talat-Lata 1962 Prempatr
09. Sharabi sharabi ye sawan ka Samankalyanpur 1967 Noorjehan
10. Chali re main to chali Asha bhonslay 1964
11. ye ratain ye mausam pukhujh malik 1940's
ghazal
12. Teray piyar ko is taraeh say Mukeash 1959
mainy jeena seekh liya
13. Ghayal hiraniya Lata 1955 Seema
14. Masoom chera ye qatil adain lat-rafi 1963
dil tera deewana
sorry: ghayal hiraniya by lkata in jhaptaal from film "munimji" 1955
ReplyDeletethree jhaptall songs from pakistani films:
ReplyDelete01. Ashiyan jal gaya Bazi 1970 habib wali
02. Chup gai sitaray Darwaza 1962 Naseem begum
03. Jub say milay ho tum yateem 1967 Noorjehan
two more indian songs in jhaptaal:
ReplyDelete15. Piyar hamar munna Lata 1951 sansaar
16. Sudh bisar gai aja Rafi-mannaday 1962 sangheet samrat tanseen
Thank you very much Shabboo mian for updating our knowledge about JhapTaal's so many song you are knowing and remembering. You are a great lover of music and having knowledge of Taal also. You may be a great Artist. Please keep watching my blog and making comments and increasing our knowledge. Thanks again.
ReplyDelete17. chiragh muhabbat bhujaya kahan C.H.Atma
ReplyDeleteThanks vinod Kumar, yes True I m a great lover of music. saat sur hi meri dunya hain. My actual name is M.Saleem Khan from karachi pakistan. I ve been a student of great pakistani film music director Mr, Nisar bazmi.
ReplyDeleteThanks Shabboo mian for providing such an important and deep knowledge of sur and taals. Also thanks for your little introduction. As you have seen in my blog I am also Music lover. music is my hobby. I am also student of music and try to learn traditional and new things in music. Keep watching my blog and commenting with your knowledge.
ReplyDeletethaks to every one for post this blog. i,m really happy to learn about shastriya sangeet and i need more knowledge
ReplyDeletenice work
ReplyDeletethanks.
DeleteThanks
DeleteSir agar hum badi matra ki jagah choti matra lagaye to kya wo galat hoga?
ReplyDeleteनहीं. कुछ किताबों में धिं ना | धिं धिं ना | तिं ना | धिं धिं ना | भी दिया रहता है. मात्रा 10 ही हैं. हमें विस्तृत सोच रखनी चाहिए. अगर किसी ने छोटी मात्रा या बड़ी मात्रा लगा कर ठेका लिखा है दोनों सही हैं. बोल बंद या खुले हो सकते हैं.
ReplyDeleteआजकल झपताल पर कोई नया काम नज़र नहीं आता है. संगीत निर्देशक इसपर ध्यान दें और नया सृजन करें.
ReplyDelete